¡Sorpréndeme!

मदीना में मस्जिद के बाहर धमाका | Blast outside Prophet's Mosque in Madinah

2019-09-20 3 Dailymotion

मदीना में इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, पैगंबर की मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती बम हमले में चार सउदी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि सुरक्षा बलों को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ जो अल मस्जिद अल नबवी की ओर बढ़ रहा था। वह आगंतुकों की पार्किंग से होते हुए बढ़ा। उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने खुद को विस्फोटक वाली बेल्ट से उड़ा लिया। विस्फोट में हमलावर मारा गया और चार सुरक्षा कर्मियों की भी जान चली गई। विस्फोट की वजह से पांच अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।